समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि

ओबरा, सोनभद्र(मिथिलेश भारद्वाज)-आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि जनपद के सभी सेक्टरों में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया जिसके तहत महलपुर में सेक्टर संयोजक लाल बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वही पं दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हम सभी के आदर्श हैं और उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाना हम सभी का परम कर्तव्य है वही चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक अंत्योदय ,एकात्मवाद, मानववाद के विचार को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे उस उद्देश्य से हम सब काम कर रहे हैं और इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही हैं समाज का अंतिम व्यक्ति तक जब तक विकास की किरण नहीं पहुंचेगी तब तक विकास संभव नहीं है अतः हम सभी को इस विकास की कड़ी को जनजन तक पहुचाना है।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव त्रिपाठी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल,महेन्द्र जायसवाल,राजेश ,महेंद्र पटेल, दिलीप सिंह, महेंद्र केसरी, संजीव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *