साइकिल से अयोध्या को रवाना हुए राम

साइकिल से अयोध्या को रवाना हुए राम

संवाददाता- बाबूलाल (खेमपुर/कोन/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +918009260590

सोनभद्र : सनातन धर्म की वृद्धि की और हिदू धर्म की रक्षा का मन में इरादा लिए, भगवान श्री राम की भक्ति करते हुए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी रामचंद्र रजक साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। छह फरवरी को छत्तीसगढ़ से चले थे। मंगलवार की रात में राब‌र्ट्सगंज पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह यहां से आगे के सफर पर चल पड़े।

छत्तीसगढ़ के जिदल अस्पताल में एंबुलेंस चालक 34 वर्षीय रामचंद्र रजक ने राममंदिर के पक्ष में फैसला आने की मन्नत किया था। मन्नत जब पूर्ण हुई तो वह छह फरवरी को साइकिल से अयोध्या के लिए 800 किमी की यात्रा पर निकल पड़े। राब‌र्ट्सगंज में उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 80 से 90 किमी साइकिल चलाते हैं। इसके बाद रात्रि विश्राम करते हैं। 14 फरवरी को पहुंचना है। बताया कि अब तक कुल छह स्थानों पर रात्रि विश्राम कर चुके हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के धनंजयगढ़, सीतापुर, अंबिकापुर, वाड्रपनगर, यूपी के रेणुकूट और राब‌र्ट्सगंज में। सुबह प्रेम होटल के सामने से भाजपा नेता धर्मवीर तिवारी, अभिषेक सिंह चंदेल, योगेश सिंह, राकेश गुप्ता, गौरव सिंह, विक्रम केशरी, दीपक मोदनवाल, अमित केशरी, आनंद प्रताप, रमेश जायसवाल आदि लोगों ने माला पहनाकर विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *