मातृ पितृ पूजन मना कर नम हुई आंखें

मातृ पितृ पूजन मना कर नम हुई आंखें
संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
दुद्धी । क्षेत्र के झारोखुर्द ग़ांव के लैम्पस में श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया ।
सर्वप्रथम बच्चों ने माता पिता को स्वच्छ आसान पर बैठा कर स्वच्छ जल से उनका चरण धोया। फिर माता पिता को तिलक लगा कर अक्षत व पुष्प चढ़ाया। फूलों की माला पहनाकर मंत्रोच्चार के साथ माता पिता की आरती की।
मान्यता के अनुसार भगवान गणेश जी ने माता पार्वती और पिता शिव की प्रदक्षिणा की थी ।बच्चों ने अपने अपने माता पिता की सात बार परिक्रमा कर माता पिता को दण्डवत प्रणाम किया, माता पिता ने खूब आशीष बरसाया। फिर सब ने मधुर प्रसाद ग्रहण किया । वर्ष 2006 से समिति द्वारा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जा रहा है और युवाधन की सुरक्षा करके सच्चा प्रेम दिवस मनाने की प्रेरणा दी है। देश विदेश में समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष जनवरी माह से ही विभिन्न स्थानों पर मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया ।
ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पाल ने बताया कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति नहीं ,हमारी संस्कृति की पहचान तो भक्त पुण्डलिक और श्रवण कुमार से है जिन्होंने माता पिता की सेवा करके इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
सभी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
सभी लोगों ने प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को अपने घर पर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सुग्रीव , लालकेश्वर ,गयाराम, विजयकुमार ,सुबेसिंह, सुनीलकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *