शौच के लिए दर-दर भटक रहे हैं राहवासी।

डाला सोनभ्रद।संवाददाता।(सुनील कुमार पाठक) सैकडों व्यापारियों के बीच हजारों आमजन के रोज डाला बाजार में आवागमन के बीच एक भी शौचालय नहीं होने से शौच संबंधी लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


चोपन विकासखंड के कोटा ग्राम पंचायत के डाला क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम का जहां प्रमुख बाजार के रूप में स्थित है वही डाला बाजार में सैकड़ों दुकानदार सड़क के आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थापित वहीं प्रतिष्ठानों पर आए दिन ग्राहकों की आवागमन दूरदराज से होती रहती है उसी बीच आसपास के आए हुए ग्राहकों को कभी शौच संबंधी आवश्यकता पड़ने पर बाजार में अगल बगल झांकते नजर आते हैं जहां डाला को नगर पंचायत बनाने को लेकर कई समाजसेवियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन व सरकार से मांग करते रहे हैं वहीं मुख्य बाजार में एक शौचालय नहीं होने से लोगों को शौच संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत खुले में शौच को रोकने के लिए जहां प्रदेश सरकार लगातार धन आवंटित कर क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त करने की योजनाएं चलाती रही है वहीं उस योजनाओं का असर डाला क्षेत्र में दिखता नजर नहीं आ रहा जिसके कारण आमजन को सोच संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा नगर में चार बैंक और शहरों के बीच शौचालय नहीं होना स्वच्छता अभियान मुंह चिढ़ाना बराबर है इस संबंध में व्यापारियों का कहना है कि शौचालय बाजार में होना अत्यंत आवश्यक है समस्या पर ग्राम पंचायत व विकासखंड ध्यान नहीं दे रहा। वहीं जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल जी का कहना है।बजट आया था जमीन ना मिलने की वजह से।बजट वापस हो गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *