योग से व्यक्ति का शारीरिक लाभ ही नहीं बल्कि संपूर्ण विकास ही योग है – योग गुरु,आचार्य अजय कुमार पाठक

योग से व्यक्ति का शारीरिक लाभ ही नहीं बल्कि संपूर्ण विकास ही योग है – योग गुरु,आचार्य अजय कुमार पाठक
संवाददाता- दिनेश कुमार उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919415538608

चोपन सोनभद्र आज रेल इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन, सोनभद्र में पतंजलि योग समिति और सोनांचल सेवा मंच के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित फिट इंडिया और हिट इंडिया के तहत योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी के नेतृत्व में चोपन ब्लाक के आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लोगों ने अधिक से अधिक योगाभ्यास में हिस्सा लेकर के योग,आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ व निरोगी जीवन जीने के बारे में लोगों को बताया और सभी विद्यार्थियों को योग के माध्यम से बुद्धि का सामर्थ्य बढ़ाने और लंबाई बढ़ाने और बालों का टूटना के साथ-साथ भस्त्रिका,अनुलोम विलोम ,कपालभाति, भ्रामरी ,उद्गीथ प्राणायाम प्रणव का ध्यान के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधित आसनों का भी अभ्यास कराया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चोपन ब्लाक प्रमुख जनाब उस्मान अली, V.D.O. श्री प्रदीप पांडे जी ने और श्री व्यास मुनि पांडे जी,अशोक यादव जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया । चोपन प्रमुख प्रतिनिधि जनाब उस्मान अली ने कहा की योग गुरु अजय कुमार पाठक जी महाराज द्वारा जो भी सोनभद्र के इन आदिवासी इलाकों में जन जागरूकता फैलाकर लोगों को योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है निसंदेह यह सबसे बड़ी सेवा है गुरुजी के माध्यम से और हम भी अपने सामर्थ अनुसार सदैव योग के कार्यक्रम में अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर सहयोग की भावना से नियमित साथ खड़ा रहूंगा । कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व योग गुरु अजय कुमार पाठक जी को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सोनांचल सेवा समिति व मुख्य अतिथियों द्वारा योग के क्षेत्र में पूरे देश में जनपद का नाम रोशन करने पर स्मृति चिन्ह देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री व्यास मुनि पांडे जी अजय कुमार सिंह जी जनाब उस्मान अली जी प्रदीप पांडे जी अशोक यादव जी सुशील कुशवाहा जी योग शिक्षिका बहन प्रिया जी पूजा जी खुशबू जी सनी जी गौरव गुप्ता जी प्रदीप साहनी जी रजत खान जी एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *