निष्ठा के ट्रेनिंग में अध्यापकों को सिखाये जा रहें रुचिपूर्ण शिक्षा के गुर।

निष्ठा के ट्रेनिंग में अध्यापकों को सिखाये जा रहें रुचिपूर्ण शिक्षा के गुर।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

दुद्धी।स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे ‘ निष्ठा ‘ के ट्रेनिंग के तहत 150 अध्यापकों की दूसरे बैच की ट्रेनिंग प्रारम्भ कर दी गयी है।

दूसरे बैच के ट्रेनिंग के तीसरे दिन ट्रेनर रामरक्षा ने अध्यापकों को बच्चों को सरल व रुचिपूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अनुशासित वातावरण में बेहतर शिक्षा प्रदान करवाने के तौर तरीकों समझाया।केआरपी अवधेश कुमार ने बताया कि यह दूसरे बैच की पंचदिवसीय ट्रेनिंग चल रहा है।ब्लॉक क्षेत्र के कुल 814 अध्यापकों को निष्ठा की ट्रेनिंग करायी जानी है। इस मौके पर केआरपी नीरज कुमार , शैलेश मोहन ,मोहम्मद यूसुफ अंसारी ,एसआरपी संजय कुमार यादव मौजूद रहें।

कैप्शन: दुद्धी ब्लॉक संसाधन केंद्र अध्यापकों को निष्ठा की ट्रेनिंग देते ट्रेनर रामरक्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *