बीते दिनों एनटीपीसी प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी 4आरोपी सामान के साथ हुए गिरफ्तार

बीते दिनों एनटीपीसी प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी 4आरोपी सामान के साथ हुए गिरफ्तार

संवाददाता- देवेंद्र सिंह(रेणुकूट/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

बीते दिनों एनटीपीसी प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी 4आरोपी सामान के साथ हुए गिरफ्तारशक्ति नगर(मो शहनुर हसन/विक्की यादव)बीते दिनों हुई चोरी एनटीपीसी प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी 4 आरोपियों को पुलिस विभाग की टीम ने किया समान के साथ गिरफ्तार,शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय एवं एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने किया गिरफ्तार आज पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पीसी कर पुरे मामले का खुलासा किया,

आपको बताते चले की 31 अक्टूबर 2019 को एनटीपीसी मे तैनात प्रबंधक कौशल कुमार सिंह के आवास की खिड़की एवं दरवाजे के ताले। तोड़कर चोरों ने करीब 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया,जिसकी कीमत 40 लाख थी।उसके बाद एक्शन मे आये शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय ने आइपीसी की धारा 457,380 मे मुकदमा दर्ज कर जाच मे जुट गये थे।इसका खुलासा करने के लिये शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय सहित एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की टीम लगी हुइ थी।बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला की उक्त चोरी के 4 आरोपी चोरी के सामान का बटवारा करने अम्बेडकरनगर के पीछे बाउंड्री के पास आने के सूचना मिली। शक्तिनगर पुलिस टीम ने।आनन फानन मे दबिश देकर संजय सिंह उर्फ टिम्पा पुत्र अशोक सिंह निवासी विंध्यनगर,विशाल भारती पुत्र उदय निवासी विंध्यनगर,लालाजी गौड पुत्र दान बहादुर निवासी विंध्यनगर,दिलीप केवट पुत्र किशन केवट निवासी विंध्यनगर को पकडा गया।तलाशी लेने पे चोरी के टैबलेट,डायमंड हार,डायमंड कंगन सहित 2लाख नकद बरामद हुआ।शातिर चोरो को जेल भेज दिया गया है।40 लाख के चोरी का खुलासा करने वाली टीम मे शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,एसआइ जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल हरिकेश यादव,कांस्टेबल जगदीश मौर्या,जितेंद्र पांडेय शामिल थे।पुलिस अधीक्षक महोदय ने उत्साहवर्धन हेतु 20000 का नगद पुरस्कार दिया टीमों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *