कमलेश सिंह कमल बने श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष,धीरज जायसवाल सभासद हुए महामंत्री, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर अग्रहरि गुड्डू


कमलेश सिंह कमल बने श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष,धीरज जायसवाल सभासद हुए महामंत्री, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर अग्रहरि गुड्डू


निवर्तमान अध्यक्ष ने नये अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव किया, निवर्तमान महामंत्री ने नये महामंत्री व कोषाध्यक्ष के नाम का सुझाव दिया
दुद्धी-सोनभद्र। श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी (केन्द्रीय) की आवश्यक बैठक प्राचीन महावीर जी मन्दिर पर कमेटी के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद रिटेलर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने बीते वर्षों के कार्य व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से बात कही। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने नये अध्यक्ष के लिए कमलेश सिंह कमल के नाम का सुझाव दिया जिसे सर्व सम्मति से उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से पारित किया। साथ ही महामंत्री का दायित्व धीरज जायसवाल सभासद व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कृपाशंकर अग्रहरि गुड्डू को भी सर्वसम्मति से दिया गया।


नई कार्यकारिणी का विवरण निम्नवत है।
अध्यक्ष-कमलेश सिंह कमल
महामंत्री-धीरज जायसवाल सभासद
कोषाध्यक्ष-कृपाशंकर अग्रहरि
वरिष्ठ उपाध्यक्ष-पंकज जायसवाल
उपाध्यक्ष-प्रदीप कसेरा
उपाध्यक्ष-सुरेन्द्र अग्रहरि गुरु जी
उपाध्यक्ष-उमेश गुप्ता
सूचनामंत्री-विकास अग्रहरि भोलू,संजय अग्रहरि
संगठन मंत्री-पवन सिंह
कानूनी सलाहकार-रामलोचन तिवारी एड, रामपाल जौहरी एड
कार्यकारिणी सदस्य-वन्दन अग्रहरि, राकेश बड़का,सुबोध कुमार, डॉ के के चौरसिया, बाल कृष्ण जायसवाल,रविन्द्र सोनी,सुरेन्द्र गुप्ता निवर्तमान महामंत्री,दीपक जी (पूर्व सभासद) निवर्तमान कोषाध्यक्ष
मुख्य संरक्षक-गोपाल प्रसाद
संरक्षक मण्डल-धीरेंद्र प्रताप सिंह,कमलेश मोहन,राजेश जौहरी सोहन लाल, डॉ विनय सिंह पप्पू, कन्हैया लाल अग्रहरि निवर्तमान अध्यक्ष
नवनियुक्त कार्यकारिणी को मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद रिटेलर ने बधाई देकर संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने की अपील की है।
इस अवसर पर आलोक अग्रहरि महामंत्री रामलीला कमेटी,अरविन्द कुमार,शुभम,संजय कसेरा,दिनेश अग्रहरि, संतोष सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *