सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 591 जोड़े

कन्या विवाह सहायता योजना के तहत शनिवार को उरमौरा स्थित डायट मैदान परिसर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मीरजापुर मंडल के 591 जोड़ों की शादी करायी गई। कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोज
संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : कन्या विवाह सहायता योजना के तहत शनिवार को उरमौरा स्थित डायट मैदान परिसर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ मीरजापुर मंडल के 591 जोड़ों की शादी कराई गई। कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया।

मंडल के तीनों जिलों सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही में श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के बेटियों की शादी के लिए डायट परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। यहां सोनभद्र जिले के 287 जोड़े, मीरजापुर के 234 व भदोही के 70 जोड़ों यानी कुल 591 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई, जिसमें 575 जोड़े हिदू समाज के व 16 जोड़े मुस्लिम समाज के रहे। मुख्य अतिथि मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों व घराती व बारातियों के साथ धार्मिक पूजा, जयमाल, कन्यादान, शादी के सात फेरे कराकर व मुस्लिम समाज के मौलवी से निकाह कराकर शादी सम्पन्न कराए। मंत्री ने कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के सकंल्प को पूरा करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर व चूल्हा सभी शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत निश्शुल्क बिजली कनेक्शन, पांच लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्यमान गोल्डेन व मुख्यमत्री जन आरोग्य कार्ड, किसानों का फसल बीमा आदि के बारे में बताया। इस योजना के तहत जिन लोगों की शादी हुई उन्हें श्रम विभाग द्वारा प्रति जोड़े के हिसाब से 75-75 हजार रुपये श्रमिक के खाते में भेजी गई। सात-सात हजार रुपये के औसत से शादी समारोह पर खर्च किए गये यानी एक जोड़े पर 82 हजार रुपये यानी कुल 591 जोडे़ पर 4 करोड़ 84 लाख 62 हजार की रकम खर्च की गयी। इस मौके पर सांसद पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी एस राजलिगंम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर श्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र पिपरी सरजूराम शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *