रंगों की फुहार से सराबोर रहा सोनांचल का हर कोना

सोनभद्र : सोनांचल में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर तरफ हवा में उड़ता अबीर-गुलाल और रंगों से लोग सराबोर रहे। यह नजारा देख हर कोई होली के रंग में रंग गया और जमकर होली खेली। इस दौरान लोगों ने अपने मनमुटाव और आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया और होली के रंग में डूब गए। वहीं गुझिया के स्वाद से मन भी मिठा हुआ। सुबह से शुरू हुआ यह दौर देर शाम तक चला। सोमवार की रात होलिका दहन के पश्चात जैसे ही सुबह हुई लोग एक-दूसरे को रंगने में रम गए।राब‌र्ट्सगंज नगर में हर तरफ रंगों के त्योहार का जश्न देखा जा रहा था। नगर के तिराहे, चौराहे पर युवाओं की टोली हमजोलियों के संग दिख रही थी। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, रंगों की मस्ती बढ़ती गई। कोई बाल्टी भरकर रंग डालता रहा तो कोई लोटे से ही फेंकता रहा, बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहे वह भी अपने पिचकारियों से जमकर रंग बरसाया। बच्चे, युवाओं के साथ महिलाएं व युवतियां भी जमकर रंग व अबीर उड़ाईं। दोपहर तक हर किसी का चेहरा ऐसा रंगों से रंगा की पहचानना मुश्किल भी हो गया। रंग खेलने के बाद शाम को घर-घर जाकर अबीर लगाकर मिलने का दौर शुरू हुआ। लोग एक-दूसरे के घर जाकर अबीर लगाकर लोगों को बधाई दी। शांति व आपसी भाईचारे का त्योहार होली नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। उमंगों की बहार में रंगों की बौछार ने जहां हर किसी को रंगो से भिगोया, वहीं अबीर-गुलाल और ठंडई के साथ मस्ती छाई रही। युवाओं की टोली सड़क पर से गुजरने वाले हर लोगों पर रंग डाल रही थी। राब‌र्ट्सगंज नगर के विकास नगर, धर्मशाला चौराहा, बढ़ौली चौराहा, न्यू कालोनी तिराहा, दीप नगर, अंबेडकर नगर, रेलवे क्रासिग, टैगोर नगर, हर्ष नगर आदि जगहों पर युवाओं व महिलाओं की टोली नाचते गाते दिखे। इसी तरह वैनी, रामगढ़, शाहगंज, घोरावल, मधुपुर, सुकृत, चोपन, डाला आदि क्षेत्रों में भी जमकर होली खेली गई।

बभनी प्रतिनिधि के अनुसार : सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में को जमकर होली खेली गई। प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद भाई और केंद्र प्रमुख कृष्णगोपाल ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिया।

विढमगंज प्रतिनिधि के अनुसार : क्षेत्र के सलैयाडीह, बैरखड़, घीवहीं, पटेल नगर, हरपुरा, करहिया, महुली, जोरूखाड, परास पानी, छतवा सहित दर्जनों गांवों में में रंगों का त्योहार होली में बुजुर्गों व गायकों द्वारा ढोल मजीरा के साथ फगुआ गीत की धूम रही। सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सोनभद्र : होली त्योहार के एक दिन बाद बुधवार को गांवों में तो चहल-पहल रही लेकिन शहरी क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा रहा। सड़क पर वाहन तक नहीं चल रहे थे। राब‌र्ट्सगंज-खलियारी और राब‌र्ट्सगंज-मीरजापुर मार्ग समेत अन्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद होने की वजह से कहीं भी आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेल में उड़ा अबीर-गुलाल

सोनभद्र : जिले में होली के पर्व पर जहां लोग मस्ती में डूबे रहे वहीं जिला कारागार में भी होली की रौनक कम नहीं थी। सजा के लिए जेल में बंद होने का दर्द भूल कर व जाति बंधनों को दर किनारे कर बंदियों ने जमकर होली खेली। जेल अधीक्षक समेत कारागार के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने बंदियों से गले मिले और बधाई दी। होली के त्योहार में रंग भरने में महिला बंदी भी पीछे नहीं रहीं। महिलाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी। मुस्लिम बंदियों ने भी होली पर हिदू बंदियों का पूरा साथ दिया और अबीर से तिलक लगाकर गले मिले। बंदियों को यह अहसास न हो कि वे घर से दूर हैं, कारागार के आस पास रहने वाले मिठाई व गुझिया लेकर कारागार पहुंचे। कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि बंदियों की होली ने भाईचारा व सौहार्द का वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया है। हर्षोल्लास के साथ खेली गई होली

दुद्धी : तहसील मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौसम ठंडा होने के बावजूद लोगों का उल्लास कम नहीं था। बच्चों की टोली सुबह से ही लोगों को रंग-गुलाल से सराबोर करने में जुटी रही जबकि युवाओं की टीम दस बजे के बाद निकलते ही सड़क पर धमाल मचाना शुरू कर दिया। घंटों रंग खेलते हुए हर आने-जाने वालों को सराबोर करते रहे। तहसील मुख्यालय के मेन चौक, काली तिराहा, मुंसिफ रोड, शिवाजी तालाब मार्ग समेत दर्जनों स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से निकलने वाली गीतों पर लोग थिरकते रहे। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम सुशील कुमार यादव, सीओ संजय कुमार वर्मा, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा फोर्स के साथ नगर का भ्रमण करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *