इसके लिए जिम्मेवार कौन तिनका तिनका जोड़ के घरौंदा बनता है और एक झटके में सरकारी लाठी

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

चोपन/ सोनभद्र- इसके लिए जिम्मेवार कौन तिनका तिनका जोड़ के घरौंदा बनता है और एक झटके में सरकारी लाठी उसे तोड़ देती है कोई एक दिन में तो इतना विशाल मकान नही बना होगा इस मकान के बगल में पूर्व मध्य रेलवे के मंडल यातायात प्रभारी,सहायक मण्डल अधिकारी,मेंस यूनियन का ऑफिस मण्डलीय चिकित्सा अधिकारी के थोड़े दूरी पर रेलवे पुलिस फोर्स के दरोगा का क्वाटर फिर इतनी निर्माण कैसे हो गया इसकी जबाबदेही कैसे तय होगी इसके लिए कौन दोसी होगा। आज मय पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण किये हुए भूमि को खाली करवाया जा रहा है ।जबकि अतिक्रमण करनेवाले छोटेलाल कोल पुत्र मटुकधारी का कहना है की रेलवे द्वारा जबरन मेरी सारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया मै विकलांग जनजाति हु जिसकी सुनवाई कहि नही हो रही है अब मै कहा जाऊंगा मेरे बच्चे सड़को पर आ गए मेरे सामने कोई रास्ता नही बच्चा है मैं सांसद विधायक जिलाधिकारी,रेलवे अधिकारीओ के यहाँ माथा टेकते रहे न्ययालय का दरवाजा खटखटाते रहे और आज मेरा आसियान तिनके की तरह मिट्टी में मिला दिया गया।वही पूर्व मध्य रेलवे के सहायक मण्डल अभियंता का कहना है कि छोटेलाल पुत्र मटुकधारी मुकदमा हार चुके है और इस तरह चोपन में 13 लोग रेलवे से मुकदमा हारने के बाद रेलवे भूमि खाली नही कर रहे है इन सब लोगो के साथ जो भी रेलवे भूमि पर कब्जा जमाकर मकान दुकान बना लिए उसको तोड़ दिया जायेगा इसकी शुरुवात हो चुका ।रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटवाना प्रथम प्राथमिकता है इसके लिए लगातार स्थानीय प्रशाशन के साथ जिले के सम्बन्धित अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है एव बस्तु स्थिति अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *