विंढमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।

विंढमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज ( सोनभद्र) उ०प्र० सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जो प्रत्येक रविवार के दिन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलैयाडीह में चल रहा है जिसे क्रम में दिनांक 15 मार्च 2020 के दिन भली-भांति संपन्न हुई मेले में मुख्य रूप से प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में आयुर्वेदिक डॉक्टर में मरीज की काफी भीड़ दिखी, मलेरिया दिमागी बुखार फाइलेरिया एवं कुपोषित, टायफाइड रोगों से संबंधित जांच उपचार एवं अन्य बीमारियों से भी संबंधित जांच एवं उपचार निशुल्क रूप से प्रदान किया जा रहा है।

शिविर में कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु समुचित जानकारी के लिए आंगनबाड़ी कार्य करती आशा आदि द्वारा गर्भवती महिलाओं को जांच एवं चिकित्सीय सुविधाएं उपचार कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। वही कोरोना वायरस के लक्षणों और इसी बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी आज शिविर में मरीजों का रोगों का परीक्षण एवं उपचार किया गया शिविर में मुख्य रूप से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सत्येंद्र प्रसाद ,डॉक्टर आर०डी,० प्रजापति डॉक्टर मिथलेश रंजित सिंह , फौजदार, अस्पताल की साफ-सफाई देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे थे गार्डन भी हरा भरा फूलों से सजा है आशा एवं आंगनबाड़ी, आशा कुमारी दीपा, सावित्री, जिदनलाल , बृज किशोर सिंह उपेंद्र कुमार,सहज जन सेवा केंद्र के ओम प्रकाश कुमार,अजय कुमार कार्यकर्ता लोगों के गोल्डन कार्ड एवं मुख्यमंत्री आरोग्य कार्ड बनाने के लिए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *