डीएवी ओबरा में शिक्षकों द्वारा आधुनिक ऑनलाइन तकनीकों द्वारा छात्रों को गुणवत्ता व संतुष्टि के साथ शिक्षण व परीक्षण कार्य कराया जा रहा है ।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


डीएवी, ओबरा में आधुनिक तकनीकों द्वारा ऑनलाइन अध्यापन 25 मार्च से ही जारी

डीएवी ओबरा में शिक्षकों द्वारा आधुनिक ऑनलाइन तकनीकों द्वारा छात्रों को गुणवत्ता व संतुष्टि के साथ शिक्षण व परीक्षण कार्य कराया जा रहा है । डीएवी ओबरा के प्राचार्य डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि आज जहाँ कोविड -19 नामक महामारी से लड़ते हुए पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति में है , डीएवी की संस्थाएं भारत भर में आने वाले उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी लेते हुए सभी छात्रों को आधुनिक तकनीकों द्वारा ऑनलाइन टीचिंग की व्यवस्था मुहैया करा रही हैं ।

प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ पूनम सूरी की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा सभी विद्यालयों में ऑनलाइन टीचिंग का पूरा प्लान तैयार किया गया और उस प्लानर व समय सारणी को पूरी तरह पालन करते हुए विद्यार्थियों को पूरी गुणवत्ता व संतुष्टि के साथ अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है, उनके होमवर्क , प्रोजेक्ट व टेस्ट भी घर बैठे बैठे लिये जा रहे हैं। इसमें गूगल क्लासरूम ऐप, एडोमोडो असाइनमेंट ऐप, ज़ूम ऐप , यू ट्यूब , व व्हाट्सऐप का बख़ूबी प्रयोग किया जा रहा है । डीएवी ओबरा के प्राचार्य के नेतृत्व में इस प्लानर का बड़ी ही दृढ़ता और कर्म निष्ठा के साथ पालन किया जा रहा है प्रधानाचार्य महोदय सभी अध्यापकों की एक साथ प्रत्येक शाम को बैठक लेते हैं , दिन भर की पढ़ाई हुई क्लासेस की समीक्षा करते हैं तथा उचित निर्देश भी देते हैं, इस प्रकार प्रधानाचार्य महोदय सभी अध्यापकों से लगातार संपर्क में रहते हैं तथा सभी शिक्षक गण इसमें पूरी निष्ठा व लगन से इस कठिन परिस्थिति में भी छात्रों का उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं। सभी पारंगत व अनुभवी अध्यापक छात्रों को प्रतिदिन उचित पाठ्य सामग्री ,वीडियो क्लासेस, ऑडियो क्लासेस तथा असाइनमेंट देते हैं उनके डाऊटस का समाधान करते हैं व उसका उचित फॉलो अप भी प्राप्त करते हैं । छात्र भी इसमें काफ़ी रुचि लेते हुए लाभान्वित हो रहे हैं व अभिभावकों का भी पुरजोर समर्थन मिल रहा है । स्थानिय प्रबंधन समिति का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है । ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों व इससे जुड़े सभी क्रियाकलापों की रिपोर्ट प्राचार्य महोदय द्वारा डीएवी की केंद्रीय समिति (डीएवी सीएमसी ) के निदेशक श्री विजय सिँह व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री ए. के. सिँह तक पहुंचाई जाती है, निरंतर इसकी समीक्षा होती है ताकि इसे और भी ज्यादा सकारात्मक बनाया जा सके।

विदित हो कि डीएवी केंद्रीय संस्थान व डीएवी ओबरा द्वारा सेवा भावना के साथ पूरे देश के अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए मजबूत बनाने के उद्देश्य से नित्य जागरूकता संदेश व कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं साथ साथ ऐसी परिस्थितियों में भी अपना कार्य सुचारू रूप से जारी रखने की प्रेरणा भी दी जा रही है। डीएवी ओबरा के प्राचार्य एवं अध्यापक भारत के नव निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं व विद्यार्थियों को लगातार कठिन से कठिन परिस्थिति में भी प्रगतिशील बनाए रखने की प्रेरणा दे रहे हैं , जिसमे अभिभावकों का उचित सहयोग भी प्राप्त हो रहा है ।
यह भी विदित हो कि डीएवी ओबरा के सभी शिक्षकों , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व प्राचार्य ने सामूहिक रूप डीएवी केंद्रीय समिति के आह्वान पर डीएवी की अन्य संस्थाओं की ही तरह अपने एक दिन का वेतन कोविड -19 महामारी से लड़ने के सरकारी प्रयासों को बल देने के लिये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान किया है , यह राशि जो कि सम्मिलित रूप से पाँच करोड़ हुई है को डीएवी की केंद्रीय समिति (डीएवी सीएमसी ) द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में दान कर दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *