ठीक 9 बजे और जल उठे दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग

ठीक 9 बजे और जल उठे दीये, दीपावली सा दिखा नजारा, कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए लोग

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र काेराेनावायरस के अंधेरे के खिलाफ पीएम नरेंद्र माेदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। पीएम के इस अपील पर लोगों में उत्साह दिखा और तकरीबन हर घर पर दीए जलाए गए। साथ ही कुछ लोगों ने आतिशबाजी भी की! वहीं, विंढमगंज में मिट्‌टी के दिए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बांटा गया था सुबह से लोग तैयारी में लगे थे इंतजार कर रहे थे 9:00 बजे का।

जैसे ही 9:00 बजे घर के सारे लाइटें बंद कर दी गई और लोग बाहर आ गए कुछ लोग छत में बाहर आ कर दिया जलाएं तो कुछ बाहर मानो दीपावली मना रहे हो एक अद्भुत दृश्य था
पीएम के आह्वान पर दीप जलाने की तैयारी पीएम के अपील पर दीप जलाने की तैयारी घरों में बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ की गई। बच्चे मिट्टी के दीयों को वेसे ही जला रहे थे जेसे दीपावली में। बच्चों के अनुसार वे अपने प्रधानमंत्री का हर उस अपील को मानना चाहते हैं, जो देशहित में है। बच्चों ने कहा कि हम दीप जलाकर उन्हाेंने संकल्प लिया कि हमें कोरोना को हराना है। बच्चे जोर-जोर से जयकारा भी कर रहे थे हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जयकार लगा रहे थे सभी लोगों ने दीपक अपने घर जलाया और हमारी देश से करोना को भगाने के लिए प्रार्थना भी किया मंदिरों की घंटी बजी शंख भी बजा प्रशासन भी चौकस थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *