भ्रष्टाचार के खिलाफ CM का बड़ा एक्शन, औरैया के जिलाधिकारी-सुनील कुमार वर्मा, सस्पेंड किए गए

शुभम कुमार की रिपोर्ट 

अब औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. उन पर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप था. सुनील वर्मा की विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं. हफ्ते भर में दूसरे जिलाधिकारी को शासन ने निलंबित किया है.

सोनभद्र के बाद अब औरैया के डीएम सस्पेंड
साल 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील वर्मा, रायबरेली के रहने वाले हैं। सुनील वर्मा एटा और आगरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं।

वहीं वाराणसी और सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं। औरैया के जिलाधिकारी बनने से पहले वह खाद एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। बीते 1 जनवरी 2021 को औरैया में जिला अधिकारी के पद तैनाती हुई थी।
ताया गया है कि सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच होगी। बीते दिनों योगी सरकार ने सोनभद्र के डीएम रहे टिके शिब्बू को निलंबित किया था। उन पर अवैध खनन के साथ-साथ चुनाव में बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी लापरवाही से काम करने का आरोप था।

वहीं गाजियाबाद के एसएसपी पर भी गाज गिरी थी। एसएसपी पवन कुमार को कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में निलंबित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *