भंडरिया के टेनटाड़ में मुख्यमंत्री दीदी किचन

संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड
भंडरिया(गढ़वा) – प्रखंड मुख्यालय स्थित टेनटाड़ टोला में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी भंडरिया के आजीविका सखी मंडल के दीदियों के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन में प्रतिदिन दो टाइम दोपहर व शाम को पंचायत के गरीब,असहाय, दिव्यांग, बेसहारा व ज़रूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है।

जिससे कोई भी व्यक्ति भुखा ना रहें। जानकारी देते हुए बीपीएम धन्नजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी छः पंचायत में दीदी किचेन संचालित किया जा रहा है। जनेवा पंचायत के ग्राम जनेवा में ग्राम संगठन, करचाली पंचायत के कंजिया में उज्वल सखी मंडल, मदगड़ी क पंचायत के बघवार में सरस्वती सखी मंडल,भंडरिया पंचायत के टेनटाड़ टोला में शशि सखी मंडल,फकीराडीह पंचायत के हरता में लक्ष्मी सखी मंडल तथा बिजका पंचायत के बिजका में शिवपीपरा सखी मंडल के दीदियों के द्वारा पिछले 4 अप्रैल से दीदी किचन संचालित की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन 50- से 60 जरुरतमंद निःशुल्क भोजन कर रहें हैं। यह दीदी किचन अगामी 14 अप्रैल तक चलेगा। मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने भंडरिया पंचायत के टेनटाड़ टोला में संचालित दीदी किचन का जायजा लिया। उन्होंने संचालित दीदी किचन पर संतुष्टि जताया तथा कहा कि सरकार के द्वारा संचालित यह योजना ज़रूरतमंदों के लिए लाभदायक है,जरूरत है इसका प्रचार प्रसार करनें की जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। दीदी किचन संचालित कार्य में आजीविका के सीसी ललिता कुमारी,सुनिता कुमारी, मुनिता मिंज,संतोष राम,एफटीसी सैनुयल अंसारी,अनु सिंह का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *