मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सहयोग के लिए दिए एक लाख रुपये

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल-ओम प्रकाश रावत

मेराल: कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दौरान गरीब, असहाय, मजदूर, दिव्यांग तथा अत्यंत जरूरतमंद लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर बुधवार को मेराल में झामुमो के प्रखंड कमेटी के बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की गई।

झामुमो के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला से लेकर प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी तथा पार्टी के गणमान्य शामिल हुए। इसमें विधायक मिथिलेश ठाकुर द्वारा मेराल प्रखंड में जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए दी गयी एक लाख रुपये प्रखंड कमेटी को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखा गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, सचिव राजेश बैठा, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला युवा मोर्चा के प्रवक्ता कार्तिक पांडेय, शंभू प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुनील सिंह, दिनेश तिवारी, रमेश सिंह, नरेंद्र मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *