चिनियाँ बाजार में हुआ 150 लोगों का कोविड जाँच कोरोना मुक्त भारत बनाने में करें सहयोग : डॉ कुलदेव

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

चिनियाँ  प्रखंड के स्थानीय बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड -19 का जाँच 100 एंटीजन एवं 50 आरटीपीसीआर के द्वारा किया। मेडिकल टीम में एमटीएस पंकज विश्वकर्मा, एमपीडब्ल्यू मंदीप प्रसाद, लाल मोहम्मद शामिल थे। जाँच शिविर की निगरानी कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से कोविड-19 का जांच निःशुल्क हो रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए फेस मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर अपना कार्य करें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस की निःशुल्क जांच हो रहा है। शिविर में जाकर जाँच कराएं,

अपने बचें और अन्य लोगों को भी इस बीमारी को होने से बचाएं। अगर एक व्यक्ति भी पॉजिटिव रह जाता है तो आनेवाला समय में फिर से संख्या में बढ़ोतरी होने का खतरा बढ़ सकता है। कई लोग जाँच कराने से परहेज कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। अपने जाँच कराते हुए अन्य लोगों को जाँच के लिए प्रेरित करें और कोरोना मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें। सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास जारी है कि जाँच से एक व्यक्ति भी न छूटे। मौके पर फार्मासिस्ट वेंकेटेश्वर नारायण, एसआई बिफई उरांव, हवलदार सुरेन्द्र राम, सिपाही मुकेश कुमार, राजेश नायक, सहिया बचनी देवी, हुलसी देवी, सुमित्रा देवी, प्रमिला देवी, सेविका वीणा देवी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *