इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के स्थापना के 75 वर्ष हुए पूर्ण

इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के स्थापना के 75 वर्ष हुए पूर्ण

पदाधिकारियों ने वीडियो काल के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र आज दिनांक 15 सितंबर 2020 अभियंता दिवस के दिन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण हुआ। प्रदेश के कोने कोने से सभी संगठन पदाधिकारियों ने वीडियो काल के माध्यम से स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। संगठन के स्थापना दिवस पर प्रमुख सचिव ऊर्जा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगठन के स्थापना दिवस की बधाईयां दी गई।इस अवसर पर शाखा- ओबरा कार्यालय 1-एई(टी)-1 पर आम सभा आयोजित हुई।शाखा पदाधिकारियों द्वारा संगठन के गौरवशाली इतिहास के बारे में सदस्यों को अवगत कराया तथा अभियंता दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर आर.जी सिंह ने बताया कि संवर्ग के हितों की रक्षा संगठन द्वारा ही संभव है।

इसलिए सभी को संगठन के साथ जुड़कर इसे मजबूत करें, क्यूंकि आने वाला समय बहुत ही कठिन है।शाखा अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह से सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण करने का कुचक्र रचा जा रहा है, ऐसे में सभी का संगठित होना और भी आवश्यक है।इस सभा में इंजीनियर आशुतोष मिश्र, पंकज राव,विजय कुशवाहा,नीरज,अभिषेक यादव समेत दर्जनों सदस्य सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शामिल हुए। सभा का संचालन सचिव इंजीनियर आे.पी.पाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *