दुद्धी जनसेवा समिति की एक और पहल, अन्नपूर्णा योजना

दुद्धी जनसेवा समिति की एक और पहल, अन्नपूर्णा योजना के लिए पूरे लॉकडॉउन अवधि में देंगे खाद्यान्न व अन्य सामग्री,करेंगे पूरे नगर को सेनेटाइज–

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

गत दिनों दुद्धी की समाजसेवी संस्था ” दुद्धी जनसेवा समिति” ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कोतवाली जाकर सेनेटाइज किट(4 नैपसेक मशीन व 20 लीटर फिनायल) निःशुल्क दिया था।
इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने आज से पूरे लॉकडॉउन की अवधि में पुलिस पब्लिक के अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने हेतु राशन व अन्य खाद्य सामग्री देती रहेगी।इस समय जब देश मे कोरोना महामारी की भयावहता से पूरा देश लॉक डाउन चल रहा है,

सरकार ने अपने खजाने खोल दिये हैं वहीं क्षेत्रीय समाजसेवी संगठन भी आपसी जागरूकता के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं।इसी क्रम में दुद्धी जैसे पिछड़े ब्लॉक के लिए सतत प्रयत्नशील संस्था जिसके अध्यक्ष अनिल कुमार जी व संरक्षक कमलेश मोहन जी ने बताया कि हम सरकार के साथ यथासंभव पूर्ण सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। समिति के सदस्य श्री अविनाश “वाह वाह”ने कहा कि इस समिति के प्रेरणा स्रोत अखिल भारतीय मद्धेशिया, कान्हू वैश्य व दुद्धी जनसेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यगण धीरू कुमार,अमरनाथ जायसवाल, विकास मधेशिया,रूपेश जौहरी,अनुरोध गुप्ता आदि विशेष प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।साथ ही अनुरोध किया कि लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन करें।देश से कोरोना भगाने के लिए हमें एकता का बल दिखाना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *