कोरोना को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से गरीब लोगों के समक्ष रोजी रोटी की आफत आन पड़ी है।

संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भवनाथपुर : कोरोना को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से गरीब लोगों के समक्ष रोजी रोटी की आफत आन पड़ी है। दूसरी तरफ इस लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह पाये इसको लेकर सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधि सभी पूरी तरह से चौकस हैं।

समाचार पत्रों के बिक्रेता भी दो जून की रोटी की तलाश में अपनी जान जोखिम में डालकर पाठकों के घर घर जाकर समाचार पत्र पहुंचाकर अपनी सेवा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विधायक भानू प्रताप शाही भी अपने क्षेत्र में नजर जमाये बैठे हैं। जिससे की कहीं लोग भूखे पेट न रह जायें। वे अपने स्तर से पूरे भवनाथपुर विस क्षेत्र में गरीब असहायों के बीच मोदी आहार का वितरण करवा रहे हैं।
उधर विधायक भानू प्रताप शाही ने गुरुवार को अपनी जान जोखिम में डालकर पाठकों के घर घर जाकर समाचार पत्र पहुंचाने वाले भवनाथपुर के सभी अखबारों के हॉकरों को अपने आवास पर मोदी आहार, मास्क एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के भीषण दौर में भी समाचार पत्रों के बिक्रेता पाठकों के घर घर जाकर समाचार पत्र पहुंचा समाज में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। जो काबिले तारीफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *