कोरोना से निपटने के लिए योगी सरकार ने ‘गमछा-दुपट्टा’ को बताया विकल्प, ओबरा में भी पुलिसकर्मियों को बांटा गया गमछा

कोरोना से निपटने के लिए योगी सरकार ने ‘गमछा-दुपट्टा’ को बताया विकल्प, ओबरा में भी पुलिसकर्मियों को बांटा गया गमछा

सोनभद्र ओबरा मोदी जी के गमछा अभियान के तहत और भरी गर्मी में तथा कोरोनावायरस से बचाव हेतु आज ओबरा पुलिसकर्मियों को संस्था द्वारा गमछा वितरित किया गया। और फूल बांटे गए ।जिसमें मुख्य रूप से ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ,थाना अध्यक्ष शैलेश राय, चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह इत्यादि पुलिस बल मौजूद रहे।

तदोपहरिया में पसीना पौंछने, बारिश में सिर ढंकने और ठंड में कान बांधने के काम आने वाला गमछा या अंगौछा अब कोरोना महामारी में मास्क के विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि लॉकडाउन में और लॉकडाउन खुलने के बाद भी अगर घर से बाहर निकलें तो चेहरा ढंककर ही निकलें।मास्क के साथ गमछा और दुपट्टा भी इसका विकल्प हो सकता है।जब घर से बाहर निकलें, अपने नाक व मुंह मास्क से अथवा मास्क उपलब्ध न होने पर तौलिया, अगौंछा या दुपट्टे से ढक कर निकलें एवं ढंकने वाले कपड़े को प्रतिदिन साबुन से धोयें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *