लॉकडाउन के चलते हुये बैंको मे भीड़ होने के कारण लोगो को अपने खाते मे बैलेंस की जानकारी नहीं मिल रही है

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(मेरठ/उत्तर प्रदेश)

लॉकडाउन के बाद विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों, किसानों, महिला जनधन खाताधारकों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है
हैरानी की बात है कि लोग इस धनराशि की जानकारी के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से खाताधारक अपने बैलेंस की जानकारी कर सकते हैं

बैंक का नाम बैलेंस जानने के लिए जारी किए नंबर —

बैंक ऑफ बडौदा 8468001111
केनरा बैंक 09015483483, 09015734734
भारतीय स्टेट बैंक 09223766666, 1800112211
पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, 18001802223
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9222281818
एक्सिस बैक 1860004195555
पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156
यूको बैंक 9278792787
बैंक ऑफ़ इंडिया 9015135135
आईसीआईसीआई 18601207777
इंडियन बैंक 9289592895
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 180018001235, 18001021235
एचडीएफसी 18002703333, 18002703355
कारपोरेशन बैंक 9268892688
आईडीबीआई 18008431122
यस बैंक 9223920000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 922308586
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 09015431345

नासमझी और लापरवाही न करें, आपके
अनावश्यक भीड़ जुटने से आप और
दूसरों को कोरोना वायरस से संक्रमण
कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *