लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने बरसाए फूल, व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया…

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(बिहारीगढ़/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिहारीगढ़ थाना पुलिस गांवो में जाकर लोगों से घरों में रहने और मुंह ढककर रखने की पुरजोर अपील कर रही है थाना पुलिस की कार्यशैली एवं 24 घंटे निडर रहकर ड्यूटी का पालन करने से क्षेत्र की जनता बेहद खुश है आज एनाउंस करते हुए पुलिसकर्मियों पर घाड़ क्षेत्र के 2 गांवो में छत पर चढ़कर लोगों ने पुष्प वर्षा की और पुलिस को फूल मालाए भी पहनाई। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी डायल 112 सहित पुलिस टीम को साथ लेकर

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ग्राम टांडा मिश्री और बादशाहपुर पहुंची जहां पुलिस ने लोगों को कोरोनावायरस के बारे में अलर्ट करते हुए अपील की कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर ना निकले तथा मास्क का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें इस दौरान पुलिस के प्रति लोगों में इतना प्यार उमड़ पड़ा घरों की छत पर चढ़कर पुलिस पार्टी पर लोग फूलों की वर्षा करने लगे कई जगह थानाध्यक्ष सहित अन्य स्टाफ को फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा की खातिर जी जान से लगी हुई है लेकिन फिर भी कुछ लापरवाह लोग इस संकटकाल को समझ नहीं रहे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि करोना से बचने के लिए लोग हालात को समझे और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी महसूस करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *