जरूरतमंद व पात्र परिवारों को उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(नागल/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसलिए सहायता के हाथ आगे बढ़ाते हुए डॉ० भीमराव अंबेडकर सामाजिक संस्था व भूमि एक आधार सामाजिक संस्था के तत्वावधान में प्रथम चरण में ग्राम बढेडी कोली, नागल व साधरणसिर में कुल 19 परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री के साथ मास्क भी उपलब्ध कराए गए।
ग्राम प्रधान चौधरी राजबीर सिंह नें संस्था के सदस्यों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है। भूमि एक आधार संस्था के अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि भविष्य में यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो संस्था की ओर से पात्र परिवारों के लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
अंबेडकर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दीपक चोपड़ा ने कहा है कि राजनैतिक स्तर से उठकर ही सच्ची समाज सेवा की जा सकती है संस्था के होते हुए समाज का कोई भी व्यक्ति भूख से लाचार नहीं होगा साथ ही पात्र परिवारों को मुफ्त मेडिकल सेवाएं दी जाएगी।
इसी दौरान शीला चक्रवर्ती, नीटू, पिंटू, आशीष, अंकुर व अश्वनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *