नागल में पुलिस टीम पर हुई पुष्प वर्षा व कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भी बरसाए फूल

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(नागल/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
सोमवार को लाकडाउन के दौरान घरों में रहने की हिदायत देने गलियों में निकली पुलिस टीम का महिलाओं पुरुषों व बच्चों नें पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाया।
सुबह करीब 11 बजे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कस्बे की गलियों में घूम घूम कर लोगों को कोरोना से स्वयं बचाओ की अपील करते हुए घरों में रहने, समय-समय पर हाथ धोने, हमेशा मास्क का प्रयोग करने, बिना वजह घर से ना

निकलने, लोगों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान जैसे ही वह अपनी टीम के साथ रेलवे रोड स्थित कॉलोनी पहुंचे तो वहां गलियों में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों नें अपने घरों की छतों से पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता की जय, यूपी पुलिस जिंदाबाद आदि नारे लगाए। इस दौरान ग्रामीणों नें कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा बताते हुए उन पर भी फूल बरसाए।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नें कहा कि पुलिस, पत्रकार व चिकित्सकों के अलावा हमारा भी का दायित्व है कि लाकडाउन के दौरान घरों से ना निकले तथा न ही किसी को निकलने दें, केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें, वह दिन दूर नहीं जब कोरोना हारेगा हम जीतेंगे।

स्वागत करने वालों में चौधरी राजबीर सिंह, दीपक गुप्ता, डॉ अनुज सोमवाल, स्वतंत्र चौधरी, डॉ. शहजाद, जयपाल वालिया, राजू नामदेव, पप्पू धीमान, प्रवीण नामदेव, सूरजपाल राणा, कमल सेन, सुरेश नामदेव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *