जान जोखिम में डाल देश-दुनिया की खबरें पहुंचाते हैं कर्मयोगी

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र : लॉकडाउन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की जब घोषणा की तो स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा। साथ ही इनके लिए ताली, थाली व घंटा भी बजवाएं। क्योंकि स्वास्थ्य कर्मी इस कोरोना वायरस से बचाने के लिए अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हैं, पुलिस कर्मी सुरक्षा के साथ ही साहस बढ़ाते हैं। अखबार के कर्मयोगी अपनी जान जोखिम में डालकर भी आपके घर तक देश-दुनिया की खबरें पहुंचाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि, आप लॉकडाउन का ठीक से पालन कर सकें।
सुरक्षित तरीके से अखबार लेकर आपके घर तक पहुंचाने वाले कर्मियों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। इतना ही नहीं अगर कोई समाचार पत्र वितरण में कहीं बाधा डालता है उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों ने चेताया है। यह समय है घर बैठे अखबार पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ाने व कर्मयोगियों का उत्साह बढ़ाने का। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों घरों तक अखबार पहुंचाने वाले रोहित गुप्ता कहते हैं हम अपने कर्तव्यपथ पर डटे हुए हैं, जिससे कि आमजन घर बैठे समाचार पढ़कर जानकारी हासिल करे और लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने इस अवधि में आमजन के सहयोग के लिए आभार जताया। इसी तरह मारकुंडी इलाके के कर्मयोगी अजय कुमार ने कहा कि कभी-कभी समस्या तो जरूर आती है लेकिन जब लोगों को पता चलता है कि हम कर्मयोगी हैं तो वे सम्मानपूर्वक आगे बढ़ने देते हैं।

………………………

बोले गणमान्य–

समाचार पत्र के माध्यम से ही हमें पता चलता है कि कहां क्या हो रहा है। अखबार के कर्मयोगियों के कार्य में किसी तरह की बाधा डालने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। आमजन भी इनका सम्मान करें और उत्साह बढ़ाएं।

– राकेश शरण मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता

…………………

आमजन की बात को सरकार तक और सरकार की बात को आमजन तक पहुंचाने में अखबार की बड़ी भूमिका है। अपनी जान जोखिम में डालकर भी कर्मयोगी अखबार पहुंचाते हैं। इसके लिए उन्हें धन्यवाद, वाकई वे बधाई के पात्र हैं।

– शिव नारायण लाल, प्रधानाचार्य- विमला इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *