UP दूसरे चरण का मतदान कल 55 सीटो पर 586 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य..

 

  1. लखनऊ:उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए क्ल यानी शनिवार शाम 6 बचे चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में प्रदेश के 9 जिलों- सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर में मतदान होगा।

दूसरे चरण की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

कितने पढ़े-लिखे हैं आपके उम्मीदवार

अब जिस व्यक्ति के हाथों में आप आने वाले 5 सालों के लिए अपना भाग्य सौंपने जा रहे हैं, उस व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता के बारे में भी जान लीजिए। एक विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण की 55 सीटों पर जो 586 उम्मीदवार खड़े हैं उनमें से 114 कक्षा 8 तक जबकि 12 उम्मीदवार अनपढ़ हैं। वहीं 102 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट और 6 उम्मीवार पी.एचडी होल्डर हैं। चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूहों उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में कहा गया है।

यह रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि वे साफ नहीं थे। विश्लेषण के अनुसार कुल उम्मीदवरों 12 अनपढ़, 67 शिक्षित, 12 ने 5वीं कर की शिक्षा ली है, 35 उम्मीदवारर कक्षा आठ तक पढ़े हैं, वहीं 58 उम्मीदवार कक्षा 10 तक पढ़े लिखे हैं और 88 उम्मीदवारों ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। 108 उम्मीदवार स्नातक, 89 ग्रेजुएट नौकरीपेशा, 102 पोस्ट ग्रेजुएट, 6 पी.एचडी होल्डर, 5 डिप्लोमा होल्डर जबकि 2 उम्मीदवार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

इन उम्मीदवारों की आयु सीमा

इन उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो 56 उम्मीदवारों की उम्र 25-30 वर्ष, 150 उम्मीरवार 31-40 वर्ष, 179 41-50 वर्ष, 130 51-60 वर्ष, 62 उम्मीदवार 61-70 वर्ष, 6 उम्मीदवार 71-80 वर्ष और एक उम्मीदवार की उम्र 81-90 वर्ष के बीच है। दूसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में से 515 (88.2%) पुरुष, 69 (11.8%) महिलाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *