अतरौली डीएपी खाद की किल्लत नही हो रही खत्म ग्रामीण परेशान..

अतरौली में डीएपी खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
जानकारी क़े अनुसार दो दिन पहले तक प्राइवेट दुकानों पर खाद की बोरी 1450 तक मिल रही थी लेकिन अब प्राइवेट दुकानों पर भी डीएपी उपलब्ध नहीं है कल सरकारी गोदाम पर डीएपी आ चुकी थी और किसान मौके पर पहुंच भी गए थे और उन्होंने सचिव के द्वारा अपने आधार कार्ड भी जमा कर दिए गए लेकिन आज सुबह से ही दिए थे के इंतजार में भूखे पेट सोसाइटी पर ही किसान जमे रहे अतरौली में डीएपी उपलब्ध ना होने से किसान दूसरे जिले में भी दस्तक दे रहे हैं खाद की किल्लत के चलते किसान यूरिया खरीद रहे हैं मगर 2 दिन पहले तक डीएपी खाद के साथ कीटनाश दवाएं व बीज भी लेने के लिए मजबूर किया जा रहा था किसानों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी खाद की किल्लत दूर कराने के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं डीएपी के लिए किसान पड़ोसी जिले तक में खाद के लिए विक्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं किसानों का कहना है कि किसान रुपए लेकर खाद के लिए भटक रहे हैं
अतरौली जिरौली एवं अन्य सीआईएसएफ क्रय केंद्र सरकारी गोदामों पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के किसानों में रोष है किसानों की फसलें समय से नहीं बोई जा रही है किसानों का कहना है कि एक तो काफी बारिश से हमारे धान की फसल मारी गई थी सरकार भी किसानों को खाद के लिए परेशान कर रही है किसानों ने कहा कि एक साथ बारिश होने की वजह से सभी खेत एक साथ बुवाई के लिए तैयार हो गए हैं जिसकी वजह से हमें खाद नहीं मिल पा रहा है पूरा दिन हमें सोसाइटी पर बैठे-बैठे गुजर जाता है जबकि गोदाम में डीएपी से फुल है कल दिनांक 28 अक्टूबर को हमारे आधार कार्ड जमा कर लिए गए थे और कहा था कि 29 तारीख को सुबह आ जाना आपको डीएपी मिल जाएगी लेकिन आज हम सुबह से ही 6:00 बजे से अतरौली सोसायटी पर बैठे रहे लेकिन 4:00 बजे तक न तो कोई कर्मचारी आया और ना ही उस पर नोटिस बोर्ड लगाया गया जिससे कि हम घर जा सकते थे लेकिन आज हम सुबह से ही सोसाइटी पर बैठे-बैठे कुछ किसानों ने जिला अधिकारी महोदय को फोन कर अवगत कराया और कुछ किसानों ने ब्लाक प्रमुख अतरौली को भी फोन कर अवगत कराया उन्होंने कहा कि आप की दिक्कत खत्म करा दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *