अलीगढ़:जज्बा फाउंडेशन के तत्वाधान में लगा स्वास्थ शिविर १४० मरीजों को मिली दवाई..

 

जज़्बा फाउण्डेशन ने जज़्बा प्राईमरी स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थय शिविर लगा कर 140 मरीजों को निःशुल्क डाक्टर परामर्श, ओ.आर.एस. एवं दवायें बांटी।
कैंप का उद्घाटन डा0 एस.के. वाष्र्णेय, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने फीता काट कर किया। उन्होंने सभी को स्वस्थ्य रहने के उपाय बताये। कैंप का संचालन हसीन खान, उप सचिव जज़्बा फाउण्डेशन ने किया। फाउण्डेशन सचिव डा0 स्वालेहीन अख़्तर ने कहा कि स्वच्छता एवं स्वस्थयता के प्रति जागरुक करना ही फाउण्डेशन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जज़्बा फाण्डेशन पिछले तीन सालों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःस्वार्थ कार्य करता आ रहा है।
आगामी 6 जून 2022 को फाण्डेशन जज़्बा अपना दूसरा प्राईमरी हेल्थ सेंटर का मौलाना आज़ाद नगर, जमालपुर, अलीगढ़ में शुरू करेगा। यह स्वास्थ्य केन्द्र पूर्ण रूप से चैरिटी सेंटर होगा
डा0 मौहम्मद उमर सईद, डा0 मौ0 शाहिद, डा0 दरखशा, डा0 आयशा परवीन ने मरीजों को परामर्श दिया। कार्यक्रम में मौ0 फहद, अलतमश, निदा परवीन, मौ0 साइम जावेद, चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *