उज्ज्वला के लाभुकों को मिलेगा तीन निश्शुल्क गैस रिफिल

गढ़वा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों के लिए केंद्र सरकार ने राहत देने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन में राहत पहुंचाने को ले घरेलू गैस सिलेंडर सरकार ने निश्शुल्क गैस रिफिल देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी इंडियन ऑयल के सहायक प्रबंधक तरूण कुमार सवैया एवं गढ़वा गैस एजेंसी के वितरक अरविद कुमार तूफानी ने दी। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभुकों को तीन महीनों के लिए तीन गैस रिफिल निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।

लाभार्थी एक अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 14.2 किलोग्राम का एलपीजी रिफिल मुफ्त मिलेगा। लाभुक प्रति माह एक सिलेंडर लेने के हकदार होंगे। रिफिल प्राप्त करने के 15 दिन बाद लाभुक अगला रिफिल बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने जोखिम उठाकर गैस डिलीवरी करने वाले कर्मियों को कोरोना से मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। कर्मियों की पत्नी को राशि का भुगतान किया जाएगा। यदि कर्मी की पत्नी नहीं हो तो उसके परिजन को राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *