रामायण के प्रसारण से पुरानी यादें हुईं ताजा

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश) 
दुद्धी (सोनभद्र) : नब्बे के दशक में प्रत्येक रविवार को टेलीविजन धारावाहिक की वजह से लगने वाले जनता क‌र्फ्यू की यादें इन दिनों ताजा हो रही है। उन दिनों रामायण एवं महाभारत धारावाहिक की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, जबकि इन दिनों लॉक डाउन में लोगों को घरों में बांधे रखने के लिए सरकार ने दोनों लोकप्रिय धारावाहिकों को दूरदर्शन के नेशनल एवं डीडी भारती चैनल पर शुरू किया है। उम्मीद के मुताबिक अब लगभग हर घर में लोग पूरे परिवार के साथ इन आध्यात्मिक धारावाहिक न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि बच्चों को इसके महत्व एवं इसकी लोकप्रियता का बखान भी कर रहे हैं।
कोरोना जन्य लॉकडाउन के बाद जनता की मांग पर केंद्र सरकार ने रामायण एवं महाभारत धारावाहिक का पुन: प्रसारण शुरू करा दिया है। इसकी लोकप्रियता आज भी उसी तरह देखने को मिल रही है। गुरुवार को एक पड़ताल के दौरान सुबह नौ बजे शुरू होने वाले रामायण की धुन लगभग सभी घरों से आ रही थी। 80 वर्षीय बुजुर्ग बेचन राम ने बताया कि जब यह टीवी पर धारावाहिक शुरू हुआ था तो उनके घर टीवी नहीं थी। किन्तु उन दिनों प्रत्येक रविवार को पूरे परिवार की दिनचर्या अलग होती थी। सुबह सबेरे लोग अपने दैनिक कार्यों का निपटारा करने के बाद नौ बजने से पहले पास पड़ोस में अपना स्थान सुरक्षित कर लेते थे। कुछ इसी तरह की यादें ताजा करते हुए अधेड़ उम्र के कारोबारी कन्हैया लाल ने बताया कि उन दिनों इन टीवी सीरियल की वजह से पड़ोसियों में तालमेल रहता था। जिस किसी के घर टीवी की सुविधा होती थी, उसके परिवार की जिम्मेदारी उस दिन बढ़ जाती थी। घर में झाड़ू-पोछा करने के बाद लोग बड़े ही आदर भाव से पास-पड़ोस के लोगों के बैठने का इंतजाम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *