अलीगढ़:”हर रविवार मच्छर पर वार” मलेरिया और डेंगू रोधी जागरूकता रैली का आयोजन…

जिलाधिकारी श्सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान मै जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में डेंगू सम्वेदनशील क्षेत्र नगला मसानी, इंद्रा नगर मै किया गया जिसमे हम सबने ये ठाना है डेंगू को हराना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां, हर रविवार मच्छर पे वार लार्वा पर प्रहार जैसे नारे लगाए गए रैली को DMO द्वारा संबोधित किया गया तथा लोगों से डेंगू को रोकने हेतु मिलकर प्रयास करने की अपील की गई। बचाव हेतु जिला चिकित्सालय में 50 बेड, CHC पर 5 बेड आरक्षित करने की जानकारी दी गई । रैली मै AMO जितेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, मोनू, उमा MI उपस्थिति थे। नगरीय क्षेत्र में 8टीमों द्वारा लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया गया । लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु क्या करे क्या ना करे के pamphlet भी वितरित किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *