थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने की अपील यदि गांव देहात में कोई संदिग्ध है तो पुलिस को दे सूचना। व सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(गागलहेड़ी/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने क्षेत्र वासियो से अपील करते हुए कहा कि यदि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में कोई भी बहारी व्यक्ति या कोई संदिग्ध व्यक्ति है या किसी के यहाँ रुका हुआ है या किसी धार्मिक स्थल पर रुका है तो इसकी सूचना थाना पुलिस को तुरन्त दे।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी गाँव में बाहरी या सन्दिग्ध व्यक्ति के छुपे होने की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा, निसंकोच सूचना दे सकता है।

जनपद में कोरोना पोजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है ये बेहद चिंता का विषय है थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ लोग इतनी सख्ताई के बाद भी लापरवाही करते दिखाई देते है कुछ गली मोहल्ले में घूमते दिखाई देते है और पुलिस को देखते ही घरो में घुस जाते है।
ऐसे लोगो से आग्रह है कि वे अपने घरों में रहे खुद भी सुरक्षित रहे, अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे समाज के दुश्मन न बने अपने परिवार को सुरक्षित रखने का जिम्मा आपका है। देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये।
थाना प्रभारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पूजा, याचना, व नमाज पढ़ने के लिए शासनादेश के आदेशानुसार रोक लगाई गई है ताकि भीड़ इक्कठी न हो, ताकि संक्रमण की चपेट में आने से बच सके।
पूजा, पाठ, नमाज अपने घरों में करेगे धार्मिक स्थलों पर एकत्र नही होंगे यदि कही ऐसा करते पाये जाते है तो ग्रामीण थाना पुलिस को तत्काल सूचना दे ऐसे लोगो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यदि किसी भी धार्मिक स्थल पर या थाना क्षेत्र में कही भी बाहरी व्यक्तियो को छुपा कर रखे गए हो तो उसको छिपाए नही बल्कि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दे ताकि समय रहते उनकी जांच कराई जा सके ओर संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि बाहर निकल कर आप लोग अपनी या अपने पासपड़ोस के लोगो की भी जान को खरते न डाले उनकी सूचना तुरन्त थाना पुलिस को दे।
बे वजह बाहर न निकले अपने घरों में रहने अपील करते हुए कहा कि बे वजह बाहर निकल कर कोरोना वाइरस को अपने घर ले जाने से बचे, ये एक खतरनाक बीमारी इससे बचे ओर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।

सन्दिग्ध या बाहरी व्यक्ति की सूचना 👇

थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह मोबाइल न0 9454404182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *