जौनपुर क्वारेंटाइन से लौटे 8 लोगो के साथ 39 को एहतियातन किया गया क्वारेन्टाइन


जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
● कोन क्षेत्र के दो गांव सील प्रशासन का कड़ा पहरा

कोन । गुरुवार को कोन क्षेत्रवासियों में उस समय हडकंप मच गया जब तमाम अधिकारियों की गाड़ियां भारी फोर्स के साथ गिधिया व सलैयाडिह गांव की तरफ रुख की । लोग समझ गए की कुछ बड़ा हुआ है l लोगो को किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। लोग जानकारी प्राप्त करने की कोशिस करने लगे l तभी पता चला की प्रशासन जौनपुर क्वरेंटाइन सेंटर से आये लोगो की तलाश कर रही है l
जानकारी के अनुसार गिधिया के छ: युवकों को प्रशासन ने घर पहुचने से पहले ही पकड़ लिया था वही सलैयाडिह के दोनों युवक घर पहुंच चुके थे। जिसके कारण दोनों युवकों के संपर्क में आये 39 लोगों को भी अधिकारियों ने चिंहित कर चोपन में ऐतिहातन क्वारेन्टाइन कर दोनों गांवों को सील कर दिया । उक्त दोनों गांवों में आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है । यह पूरी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी है। सभी लोगों बस यही दुआ मांग रहे हैं कि हे भगवान सभी की रिपोर्ट नगेटिव ही आये। जिसका लोगों मे बेसब्री से इंतजार है।जिला प्रशासन ने उक्त गांवों में पूरे इंतजाम के साथ निगरानी तेज कर दिया है । तमाम अधिकारियों ने दौरा कर आये हुये युवको के संपर्क में आये लोगों की पहचान करने मे जुटी हुई है। हालांकि आला अफसरों ने स्पष्ट किया है कि किसी में कोरोना के लक्षण नही हैं। ऐतिहातन सभी का जांच कराया जायेगा। सभी आठों को जिला क्वारेन्टाइन मे ले जाया गया।

जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने गुरुवार को ही लोगों से अपील की थी कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन की पूरी तरह से सहायता करें । अब देखने वाली बात यह है कि भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट क्या आती है । न सिर्फ जनपद वासियों को बल्कि प्रशासन को भी जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है । रिपोर्ट के आधार पर ही जनपद के लिए अगली गाइडलाइन प्रशासन तय करेगा । प्रशासन की सबसे यही अपील है की लोग किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाये l
अभी डरने की कोई बात नही है, अभी कोई पॉजिटिव नही है l सिर्फ एहतियात के कारण उनकी जांच हो रही है l सभी लोग अपने घरों में ही रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *