डंडई क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बीडीओ ने किया जाँच

डंडई क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बीडीओ ने किया जाँच

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)

डंडई:-
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़ा झंझट की सूचना मिलते ही वीडियो सोमा उरांव ने उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन सेंटर पर विभिन्न राज्यों से लौटे हुए अधिकांश व्यक्तियों ने बताया कि सेंटर पर रमेश प्रजापति नाम का युवक पिछले कई वर्षों से दिमागी संतुलन से पीड़ित है।

उसी के द्वारा मामूली सी बातों पर झगड़ा झंझट किया गया है । क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए व्यक्तियों ने बताया कि वार्ड में सभी व्यक्तियों का हाजरी बन रहा था उसी टाइम वह शौचालय के लिए पहले ही निकला था।उधर से लौटने के बाद रजिस्टर जल्दी से नहीं देने पर वह उलझ गया और देखते ही देखते एक व्यक्ति को हाथापाई करने लगा। फौरन ही उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात गार्ड सहित उपस्थित पंचायत सेवक व मुखिया ने उक्त व्यक्ति को डांट दबाव कर मामला को शांत कराया। और हमेशा ही सोशल डिस्टेंस में रहने की बात कही । मौके पर वीडियो सोमा उरांव ने ठहरे हुए व्यक्तियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों जैसी हरकतें करना अभी के समय में महंगा पड़ सकता है। इसी दौरान उन्होंने शांति का माहौल बनाकर समाजिक दूरियों के बीच रहने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

वीडियो सोमा उरांव ने बताया कि एक लड़का का दिमागी संतुलन पहले से ही खराब है जिसके वजह से छोटी सी बात को लेकर एक व्यक्ति पर झपट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *