Breaking news स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से बुजुर्ग की मौत

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन / चोपन / सोनभद्र

कैमरामैन – गोलू पासवान 


कोन (सोनभद्र)– सोनभद्र जिले के चोपन ब्लाक के कचनरवा ग्राम सभा में एक छोटा सा ग्राम है छुहियामाटी l कल से ही वहां संपत राम पुत्र जानकी उम्र 60 वर्ष नामक व्यक्ति बीमार था l उसके घर से अशोक कुमार ने एंबुलेंस के लिए 102, 112, 108, 1075 सब पर फोन किया l सभी ने पता लिखा नाम लिखा और इंतजार करने को कहा कि अभी एंबुलेंस पहुंचने वाली है l इंतजार इतना लंबा होता गया पर एंबुलेंस आइ ही नहीं l इसके बाद उस व्यक्ति ने डीएसओ सोनभद्र को भी फोन किया l उन्होंने भी वही रटा रटाया आश्वासन दिया कि अभी एंबुलेंस पहुंच जाएगी इंतजार कीजिए l 5 घंटे लंबा इंतजार चला पर एंबुलेंस नहीं आई l बुजुर्ग व्यक्ति बेचारा एंबुलेंस के इंतजार में जिंदगी से जंग 16 घंटे तक लड़ता रहा इंतजार करते-करते आज सुबह 6:00 बजे जिंदगी से जंग हार गया l आखिर इस तरह का आश्वासन क्यों दिया जाता है l इस लापरवाही के चलते हुई मौत का जिम्मेदार कौन है l क्या गरीब की जिंदगी की कोई कीमत नहीं l आज पूरा गांव इस जवाब का इंतजार कर रहा है l 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *