नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नम्बर 6 निवासी रामनरेश अग्रहरि एडवोकेट के 24 वर्षीय पुत्र अमिताभ अग्रहरि ने खाया सल्फॉस : चिकित्सक ने किया मृत घोषित

दुद्धी वार्ड 6 निवासी अधिवक्ता के पुत्र ने खाया सल्फास, हुई मौत

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

अधिवक्ता रामनरेश अग्रहरि एड के 26 वर्षीय पुत्र अमिताभ ने खाया सल्फास, मचा कोहराम

दुद्धी-सोनभद्र । नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नम्बर 6 निवासी रामनरेश अग्रहरि एडवोकेट के 24 वर्षीय पुत्र अमिताभ अग्रहरिने सल्फास खा लिया। उसकी माँ रीता देवी ने उन्हें आनन फानन में दुद्धी अस्पताल पहुचाया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सक डॉ संजीव ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।



मृतक ने किस कारण सल्फास खा कर अपनी जान दी यह जांच का विषय है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

बतादें कि स्थानीय कस्बे के पोखरा रोड निवासी एक युवक ने रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास की चार गोलियां निगल ली। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी प्राणरक्षा नही की जा सकी। 24 वर्षीय अमिताभ पुत्र रामनरेश रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अबूझ हालत में 4 सल्फास की गोली खाकर नगर के पड़ोसी गांव धनौरा तक गया। वहां से लौटने पर अचानक वह उल्टी करना शुरू किया। उल्टी में विषाक्त पदार्थ की महक महसूस करते ही परिजन अमित को लेकर फौरन दिन में डेढ़ बजे दुद्धी सरकारी अस्पताल लाये।

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने उसे प्राथमिक उपचार मुहैय्या करा तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 108 एम्बुलेन्स पर फोन करने पर वह पहले से ही मरीज लेकर जिला मुख्यालय चले जाने की सूचना प्राप्त हुई। परिजन एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अमित को उल्टी करा पेट वाश करने व सलाइन की बोतल चढ़ाने की प्रतिक्रिया जारी रही। इस बीच ढाई बजे के करीब अमित की मौत हो गई। आत्महत्या के पीछे कारणों का पता नही चल सका है।चिकित्सकों ने मेमो के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *