दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने किया कस्बे का निरीक्षण, लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल भ्रमण

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल-संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्यूरो


दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने किया कस्बे का निरीक्षण, लॉक डाउन के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल भ्रमण


दुद्धी-सोनभद्र। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना के बचाव,नियंत्रण व सुरक्षा में पूरा विश्व प्रयास रत नजर आ रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन स्तर पर लॉक डाउन की घोषणा हुई और इसका अनुपालन सभी लोग कर रहे थे। लेकिन कुछ एरिया में कुछ लोगों द्वारा बेवजह भीड़ लगाने की बात सामने आ रही थी कि इसी बीच दुद्धी कोतवाल अशोक सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ने मय पुलिस फोर्स के साथ पूरे कस्बे का पैदल चक्रमण कर निरीक्षण किया।


इंस्पेक्टर ने कस्बे के हरिजन मुहाल,काली मुहाल,महावीर मुहाल,तालाब रोड़, सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश भी लोगों को दिए। इस दरम्यान कुछ विशेष जगहों पर कुछ लोग तो बेवजह दिखे लेकिन जैसे ही पुलिस के आने की आहट मिली वह जगह सुनसान में तब्दील हो गया।


दुद्धी प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें,अतिआवश्यक कार्य हो तभी बाहर आये। बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस शख़्त कार्यवाही करेगी।


इस अवसर पर उपनिरीक्षक वंश नारायण, एस आई लालबहादुर बिंद, एस आई शमशाद खां, हेड कॉन्स्टेबल
सहित अन्य पुलिस कर्मी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *