आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने सड़क पर उतरे डीएम और उनकी टीम, कोरोनावायरस से खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने का दिया संदेश।

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने सड़क पर उतरे डीएम और उनकी टीम, कोरोनावायरस से खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने का दिया संदेश।

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संग नदेसर, अंधरापुल, सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, अस्सी, लंका मार्ग पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से आरोग्य सेतु एप भी मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अपील की।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लाउडस्पीकर से अपील करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सुरक्षा चक्र बनाएं, खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें।

लंका में कामधेनु अपार्टमेंट व एंब्रोसिया अपार्टमेंट, रथयात्रा में महावीर अपार्टमेंट स्वास्तिक सेवाश्रम अपार्टमेंट में मौके पर जिलाधिकारी ने एप डाउनलोड कराया और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से कहा कि अपार्टमेंट में आने-जाने वाले लोगों को भी एप डाउनलोड कराएं। रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों के दुकानदारों को भी कहा गया कि सभी ग्राहकों को एप डाउनलोड कराएं।
भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण से लोगों बचाने के लिए कुछ दिन पहले ही आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है। महज एक सप्ताह में आरोग्य सेतु एप को अभी तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। आरोग्य सेतु एक कोरोना ट्रैकर एप है जो संदिग्ध इलाके में यूजर को जाने से रोकता है। ये लोकेशन आधारित कोरोना वायरस ट्रैकर एप है।

आरोग्य सेतु एप के फीचर
आरोग्य सेतु एप को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद यह एप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा। इस एप में ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ फीचर भी है जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं।
यह एप आपके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर यह भी बताता है कि आपको टेस्ट कराने और डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है या नहीं। एप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *