लाक डाउन मे हो रहा महगी लकडिय़ों की तस्करी वन विभाग मौन

लाक डाउन मे हो रहा महगी लकडिय़ों की तस्करी वन विभाग मौन

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता-(सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश) जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी देश मे फैली हुई जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शासन प्रशासन देश बचाने को लेकर परेशान है वहीं वन विभाग द्वारा ओबरा रेंज के परास पानी से सटे जंगलों में वन कटान जोरों से चल रहा है

जिसमें बेशकीमती लकड़ियां को काटकर उसे दो भागों में काटकर टुकड़े बनाकर रात में लग्जरी गाड़ियों से तस्करी की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी कुछ वन कर्मचारी कि मिली भगत से खेल चल रहा। खैर कोई नयी बात नही ईससे पहले भी वन कटान हो चुका है ।लेकिन ईस समय कोरोना वायरस महामारी के बीमारी को लेकर जहां एक तरफ शासन-प्रशासन गम्भीर हैं वही वन माफियाओं का खेल तेजी से क्षेत्र में पनप रहा है ।रात भर चल रहा कटान ।इस पूरे मामले की जानकारी को लेकर वन विभाग के डीएफओ प्रखर मिश्रा से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *