भवनाथपुर हाई स्कूल के पीछे रहने वाले ढेकुलिया के एक सेवानिवृत शिक्षक समेत 10 लोगो को होम क्वारांटाईन किया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE-संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भवनाथपुर : स्थानीय प्रशासन द्वारा शुक्रवार को भवनाथपुर हाई स्कूल के पीछे रहने वाले ढेकुलिया के एक सेवानिवृत शिक्षक समेत 10 लोगो को होम क्वारांटाईन किया गया। क्वारांटाईन किये गए लोगो में एक सेवानिवृत शिक्षक एवं उनके परिवार के आठ सदस्यों में पत्नी, बेटा, तीन पुत्री, दामाद व नाती के साथ पड़ोस के दो व्यक्ति शामिल है। चिकित्सीय टीम द्वारा उक्त सभी ब्लड का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए रांची भेजने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत शिक्षक को पैरालाइसिस होने के बाद उन्हें वाराणसी के महमुरगंज स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, अस्पताल के उसी आईसीयू में इलाजरत एक अन्य व्यक्ति की स्वास्थ्य में सुधार नही होने के उपरांत उक्त व्यक्ति को बीएचयू रेफर किया गया था जहाँ जांच के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था,

इसके बाद वाराणसी प्रशासन ने गैलेक्सी अस्पताल को सील करते हुए उक्त अस्पताल में इलाजरत मरीजो की सूची मांगी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन फानन में सभी मरीजो को अस्पताल सील होने से पूर्व ही डिस्चार्ज कर भेज दिया गया, जिसमे ढेकुलिया गाँव के सेवानिवृत शिक्षक एवं उनके परिजन भी शामिल है। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली बीडीओ उमेश मंडल, थाना प्रभारी सीबी सिंह एवं चिकित्सीय टीम ढेकुलिया गाँव पहुंचकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर शिक्षक व उनके घर के सदस्यों, रिस्तेदारो तथा पड़ोस के दो व्यक्ति को उनके घर में होम क्वारां टाईन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *