यहां लॉक डाउन के दौरान भी अवैध खनन में लिप्त है खननकर्ता,एक ट्रैक्टर सीज

यहां लॉक डाउन के दौरान भी अवैध खनन में लिप्त है खननकर्ता,एक ट्रैक्टर सीज
खनन कर्ताओं कि सोच कोई मरे अपनी बला से उससे हमें क्या लेना देना हमें तो अवैध धन उगाही से है मतलब ।।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE- संवाददाता शशीकांत (महुअरिया/दुद्धी/ सोनभद्र,उत्तर प्रदेश)

दुद्धी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू वन रेंज क्षेत्र से गुजरी ठेमा व कनहर नदी से विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर शुक्रवार रात्रि वनक्षेत्राधिकारी रूपसिंह ने ग्राम पंचायत करमडाड़ से दुद्धी – आश्रम मार्ग पर रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को बालू के साथ धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लदे टैक्टर को चालक अनिल कुमार के साथ विधिक कार्यवाही कर टैक्टर को सीज कर दिया।

बता दे कि क्षेत्र की विभिन्न नदियों में लॉकडाउन के सभी निर्देशों को दरकिनार कर खननकर्ताओ की सक्रियता बढ़ गयी है जो पूरी रात अवैध खनन में लिप्त रह रहें सम्बन्धित विभाग व खननकर्ताओं के बीच आँख मिचौली का खेल शुरू हो गया है।प्रतिदिन बघाडू रेंज के गुलालझरिया व डूमरडीहा से गुजरी ठेमा व दुद्धी रेंज से गुजरी कनहर नदी से अवैध खनन जोरों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *