नेटवर्क के इंतजार में बैठे रहे कार्ड धारक, राशन वितरण मे पडी बाधा

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


जनपद सोनभद्र/चोपन में राशन कार्ड धारकों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर लाइन लगाकर राशन के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा नेटवर्क फेल होने से राशन वितरण नहीं हो सका। स्थानीय नगर निकाय चोपन में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार अर्जुन सोनकर की दुकान पर भी यही समस्या थी लेकिन फिर भी कार्ड धारक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

राशन वितरण में कालाबाजारी की शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने ई पास मशीन की व्यवस्था शुरू की है मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही कार्डधारकों को राशन देने की व्यवस्था की गई है।

नेटवर्क समस्या के चलते ग्राम खरपथर व रेणुकूट व पिपरी परिक्षेत्र के दर्जनों दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण नही हो सका, जिसके चलते सैकड़ों लोगों को घर वापस लौटना पड़ा। आज कार्ड धारकों को राशन मिलना था परन्तु सुबह से ही नेटवर्क की समस्या होने के कारण एका-दुका लोगों को राशन मिल पाया और बहुत लोगों को खाली हाथ ही अपने घर को जाना पड़ा।

कार्डधारकों के मुताबिक हर खाद्यान्न दुकानों पर नोडल अफसर की तैनाती पूर्व से की गई है तो नेटवर्क बाधित होने के स्थिति में उनके समक्ष खाद्यान्न का बितरण किया जाना चाहिए जिससे लोगों को बैरंग वापस न लौटना पडे़। कई दुकानों पर कार्डधारक पांच किलोमीटर पैदल चलकर खाद्यान्न लेने पहुचा था जिसे बिना खाद्यान्न के बापस लौटना पड़ा। इस सन्दर्भ में आपूर्ति निरिक्षक अभिषेक सुमन ने बताया कि नेटवर्क के खराब समस्या उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई है, बिना अंगूठा लगाए बितरण करने का निर्देश नही है, नेटवर्क आने के बाद ही खाद्यान्न का बितरण हो सकेगा। बिना नेटवर्क का खाद्यान्न बितरण उच्च अधिकारियों का निर्देश पर ही बितरण हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *