टाइम पास करने के लिए खेलने चला गया ताश, 24 लोगों को हो गया कोरोना।

टाइम पास करने के लिए खेलने चला गया ताश, 24 लोगों को हो गया कोरोना।
DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVE- सह- संपादक- संतोष सिंह
अमरावती:- भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सरकार लगातार लोगों को निर्देश दे रही है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें, जिससे इस खतरनाक वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। लेकिन लोगों द्वारा इसका पालन न करने की वजह से हर रोज संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में सामने आया, जहां लॉकडाउन की वजह से समय काटने के इरादे से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेलने के चक्कर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी कृष्णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने दी।

इम्तियाज ने बताया कि विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके में एक और ट्रक चालक द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग कोविड-19 के मरीज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों में दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थी। इस दौरान सामाजिक दूरी का अभाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह की एक घटना कर्मिका नगर में हुई। ट्रक चालक ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। वीडियो संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करना संक्रमण बढ़ने का कारण है। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा में अब तक कोविड-19 के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं।Andhra pradesh truck driver play cards remove boredom now 24 …गौरतलब हो कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,496 हो गई है और इस वायरस के चलते 824 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *