जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सिंधु नाथ माल्या ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे को मुक्त कराया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सिंधु नाथ माल्या ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे को मुक्त कराया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE – संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया(गढ़वा) – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री योगेश्वर मणि के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिंधु नाथ माल्या ने भंडरिया के खजूरी गांव में मानसिक रोगी बच्चे को बंधन से मुक्त कराया। बीडीओ सुलेमान मुंडारी, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक के साथ मिलकर खजूरी गांव निवासी बिगन सिंह का पुत्र जिसे खूंटे से बांधकर रखा गया था उसे खुलवया।

परिवार वालों के अनुसार यह बच्चा मानसिक रुप से अस्वस्थ है। कई जगह ईलाज के बावजूद कोई सुधार नहीं है। आर्थिक तंगी के कारण बच्चे का बेहतर ईलाज नही हो पा रहा जिस कारण परिजन उसे दिनभर खूँटा में बाँधकर रखते हैं। श्री माल्या ने बच्चे को बंधन से खुलवाने के उपरांत परिवार वालों को यह भी कहा कि बच्चे को खूंटे से बांधकर ना रखें, उसे प्यार के साथ अपने ही देखरेख में रखें। बंधन से खुलवाने के उपरांत बच्चे को नए कपड़े पहनाए गए। पीड़ित परिवार को अनाज एवं मास्क दिया गया। साथ ही उसी स्थान पर पीड़ित परिवार के साथ टोले के अन्य लोगों को भी अनाज बिस्किट एवं साबुन का वितरण किया गया। मौके पर पीड़ित परिवार से यह भी कहा गया कि बच्चे को अब बांधकर ना रखें उसका उचित इलाज करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर सचिव ने पदाधिकारीयो को भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत खजुरी के मिशन टोला एवं जेनेवा के मुसहर टोला में भी जरूरतमंदों के बीच अनाज, साबुन एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक प्रमोद दुबे, पीएलबी कलामुद्दीन, प्रशिक्षु एसआई पंकज कुमार के अलावे कई अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *