संस्कार भारती बृज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा संपन्न

 

अलीगढ़ : कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती बृज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा महानगर अलीगढ़ स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल , सासनी गेट पर संपन्न हुई ।
साधारण सभा की बैठक में संपूर्ण ब्रज प्रांत से पधारे हुए विद्वानों , मनीषियों एवं कलाकारों ने संस्कार भारती के लक्ष्य को लेकर मंथन किया ।

इस अवसर पर उत्तराखंड से पधारे क्षेत्र प्रमुख श्री देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कहां जा रही है आज की पीढ़ी , कैसा होगा कल का भारत, चारों तरफ से भारतीय संस्कृति को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है , ऐसे में अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता , इसके लिए हम सब को एक मंच पर आकर एक संगठन के रूप में कार्य करना होगा , जिससे हमारी भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके ।

अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड़ ने कहा हमको अपने सपनों का भारत एक स्वस्थ भारत , संपन्न भारत सुसंस्कारित भारत बनाना है तो हमें संस्कार भारती के साथ जुड़ना होगा और इसके लक्ष्य का प्रचार प्रसार करना होगा।
संस्कार भारती अलीगढ़ के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार प्रांतीय साधारण सभा का शुभारंभ सभी मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती एवं भगवान नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया ।
मंचासीन अतिथियों में क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र सिंह रावत , अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बांके लाल गौड़ , निवर्तमान अध्यक्ष अनिल नवरंग , अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख राज बहादुर सिंह राज , अखिल भारतीय सह साहित्य प्रमुख आचार्य देवेंद्र देव , अखिल भारतीय दृश्य श्रव्य प्रमुख नंदकिशोर जी , प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश मिश्रा , प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल , प्रांतीय महामंत्री शशांक तिवारी , प्रांतीय मंत्री अनिल राज गुप्ता , प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजाराम मित्र , प्रांतीय संरक्षक कामेश्वर प्रसाद गर्ग , बिशन चंद वार्ष्णेय , मनोज कुमार जादौन , डॉ अनीता वार्ष्णेय , गिनीशा वार्ष्णेय आदि ने मां सरस्वती एवं भगवान नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सफल मंच संचालन प्रांतीय मंत्री शशांक तिवारी ने किया ।
बैठक का शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येगेगीत …. साधायति संस्कार भारती , भारते नवजीवनम से हुआ । इस बैठक में संस्कार भारती के सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मंथन हुआ। साथ ही संगठन की दिशा एवम दशा पर भी चर्चा की गई ।

इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ महानगर अलीगढ़ की समितियों के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ जिला संयोजक भुवनेश् वार्ष्णेय आधुनिक , जिला सह संयोजक हनुमंत राम गांधी , पूनम विशन वार्ष्णेय , अलका वार्ष्णेय , सुनयना गुप्ता , पूनम शर्मा पूर्णिमा , कुमार चंद्रहास , डॉ प्रभात दास गुप्ता , मनोज वार्ष्णेय पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय , मनोज कुमार जादौन आदि उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *