बालू साइड पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने विंढमगंज थानाध्यक्ष समेत संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग

DIGITAL BHARAT NEWS 24x7LiVEसवांददाता वीरेंद्र कुमार गुप्ता (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज सोनभद्र थाना से 14 किलोमीटर पश्चिम व दुध्दी तहसील मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर पूरब स्थित कनहर नदी के कोरगी बालू साइड पर वाहनों की लगी लंबी लाइन की खबर का संज्ञान लेने आज दोपहर बाद बालू साइड पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने विंढमगंज थानाध्यक्ष समेत संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व ट्रकों की भीड़ किसी भी सूरत में ना लगे इसके लिए आप सभी लोग कोरोना महामारी से संबंधित आदेशों का अक्षरसः कढ़ाई के साथ पालन करें किसी भी दशा में दूसरे जिले से आने वाले ट्रकों को समूह में नहीं रहने दिया जाए तथा ट्रकों के ड्राइवर व खलासी पर गहन निगरानी रखी जाय व बालू के ठेकेदार के द्वारा साइड पर कोरोना वायरस से बचाव के संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ-साथ सैनिटाइज करने की संपूर्ण व्यवस्था मुकम्मल की जाए इस मौके पर खनन अधिकारी मोहम्मद महबूब, दुध्दी एसडीएम सुशील कुमार यादव, दुद्धी सीओ संजय वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित पूरा महकमा मौजूद रहें


बताते चलें कि जहाँ सैकड़ों ट्रक चालकों के इलाके में आने से कोरोना का खतरा बढ़ गया है वहीं दुसरी तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार लगातार अपनी सतर्कता व पैनी निगाह बनाये हुए है और लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है । वहीं थाना क्षेत्र के कोरगी बालू साइड खनन क्षेत्रों में दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को लेकर खतरा मंडराने लगा है। इसी खतरे को देखते हुए दुद्धी के विधायक ने सीएम व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बाहरी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है । विधायक हरीराम चेरो, दुद्धी डीसीएफ डायरेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि खनन के चक्कर में कोरोना मुक्त दुद्धी विधानसभा कहीं दागदार न हो जाये कोरगी बालू साइड प्रारंभ होते ही इस क्षेत्र में जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ ,अंबेडकरनगर से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में बालू लोड करने के लिए यहां गाड़ियां लगातार आ रही हैं इन गाड़ियों के चालक व खलासी के स्वास्थ्य की जांच भी नहीं की जा रही है कनहर नदी के पुल व बालू खनन के कच्चे रास्तों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी खुलेआम देखने को मिल जाएगी चालक एवं खलासी समूह में इकट्ठे होकर भोजन पकाते देखे जा सकते हैं कई वाहन चालक शराब की तलाश में गांव में भी घुस जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *