सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ 112 वाहिनी ने किया गया ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वित्तरण*

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE–जिला संवाददाता- कुमार सावन :-(लातेहार/झारखंड)

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ 112 वाहिनी ने किया गया ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वित्तरण

बरवाडीह/लातेहार:-शनिवार को सीआरपीएफ 112 वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर भारत सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के कारण लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत आने वाले अतिसुदुरवर्ती चुंगरु एवं हरातू पंचायत के नक्सल प्रभावित ग्राम मुंडू,हरातू, लाभर,लादी,चुंगरु,चहल,नवाडीह,अंवाटिकर गाँवो में असहाय,कमजोर एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क,सेंटनाइजर,डिटोल साबुन के साथ-साथ दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री के पैकेट निःशुक वित्तरण किया।

इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों कोरोना वायरस(कोविड-19) के बारे में जागरूक करने के साथ साथ मास्क पहनने के तरीका एवं हाथ धोने संबंधी भी जानकारी दी गई।इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान क्या करना चाहिये क्या नही करना चाहिए इस बारे तथा सोसल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई,ताकि कोविड-19 से होने वाले संक्रमण को रोकने मर सफलता मिल सके।

इससे पहले इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री देवाशीष विश्वास,कमांडेंट 112वीं वाहिनी के उपस्थिति में निःशुल्क खाद्य सामग्री के साथ कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क एवं सेंटनाइजर का वित्तरण किया गया।इसी क्रम भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य निगरानी हेतू बनाई गई आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
वही लाभर कैम्प के कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने ग्रामीणों बताया की कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है बस प्रशासन के द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का सावधानी एवं कड़ाई से करने जरुरत है।
आगे श्री कुमार ने कहा आने वाले दिनों में सीआरपीएफ द्वारा गरीबों एवं जरूरत मंदों ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री के साथ कोरोना से सुरक्षा के आगे भी मास्क, सेंटनाइजर का निःशुल्क वित्तरण किया जाता रहेगा।
इस मौके पर द्वित्तीय कमान अधिकारी 112वीं वाहिनी संजय गौतम, निरीक्षक महेश चंद,हरातू पंचायत मुखिया मुद्रिका सिंह, चुंगरु पंचायत मुखिया बलदेव परहिया,वार्ड सदस्य एवं गण्यमान लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *