पुलिस प्रशासन तेरे कितने रूप

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन /सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के खरौंधी बार्डर से सटी हुई झारखण्ड की सीमा प्रारम्भ होती हैं l इसलिए लॉक डाउन में यह बार्डर अत्यंत संवेदनशील रहता हैं l इस बार्डर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा रहता हैं l जिससे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बार्डर की सीमा ना पार कर सके l
पुलिस का हमेशा एक शख्त चेहरा जनता के सामने पेश किया जाता हैं l परन्तु बार्डर पर तैनात पुलिस बल का एक नया रूप देखने को मिला l गरीब और असहाय लोगो को पुलिस द्वारा राशन भी दिया जा रहा था l बोदार गांव का एक गरीब दशरथ नामक व्यक्ति आकर पुलिस के पास आकर अपनी ग़रीबी और भूखे होने की बाँत कहता हैं l इतना सुनते ही पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल 5 किलो चावल उस व्यक्ति को दिया गया l पुलिसकर्मियों का यह रुप देखकर वह व्यक्ति ख़ुशी से रोने लगा l सही मायने में पुलिस आज भगवान का दूसरा रूप बनी हुई हैं l
      बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों के पास और कागजात की सघन तलाशी के बाद ही किसी को जाने दिया जा रहा हैं l मौके पर डायल 112 से उप निरीक्षक रामशंकर सिंह यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार, HGचालक अरविन्द कुमार मिश्रा तथा कोन थाने से उप निरीक्षक अब्दुल कलाम, कांस्टेबल शिवम् चौरसिआ उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *